Monday, February 20, 2017

निराश किसान ने प्याज की खेत में आग लगाई

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान ने हताशा के चलते खेत में अपनी प्याज की फसल को आग लगा दी।

योला तहसील में नागरसुल के निवासी कृष्णा डोंगरे ने कहा कि कीमतें धराशायी होने की वजह से कल उसने अपने ढाई एकड़ खेत में प्याज की फसल जला दी।

डोंगरे ने कहा, ‘‘ मैंने मेरे खेत में इस फसल पर तीन लाख रपये खर्च किए हैं, लेकिन व्यापारियों ने नीलामी में प्याज खरीदना बंद कर दिया है। किसान इस जिले में बेहतर मूल्य की मांग करते हुए सड़क जाम कर रहे हैं। नोटबंदी से भी मांग प्रभावित हुई है। यदि आज मैं अपनी फसल बेचता तो मुझे केवल 60,000 रपये मिलते।’’ लासलगांव की कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष जयदत्ता होलकर ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्याज की कीमतें गिर रही हैं और किसानों को उनकी उत्पादन लागत तक वसूल नहीं हो पा रही है। कुछ जगहों पर प्याज की कीमतें गिरकर 100-150 रपये प्रति क्विंटल तक आ गई हैं।

No comments:

Post a Comment